INFO:
गृह क्लेश से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले अपनी एक छोटी बच्ची को जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसके भी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार की सवेरे 10:00 बजे गजरौला शिव निवासी अश्वनी व उसकी पत्नी निधि में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते अश्वनी की पत्नी निधि 27 वर्ष उसकी पुत्री भविया 6 वर्ष की मौत हो गई। बताया जाता है कि पत्नी ने पहले तो अपनी पुत्री को जहरीला पदार्थ पिला दिया फिर पत्नी ने कमरे में दुपट्टे से कमरे में लगे पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर पर कोई नहीं था।
: Married Woman Committed Suicide By Hanging Herself Due To Domestic Troubles, She Also Fed Poisonous Substance To Her Daughter - Amar Ujala Hindi News Live - Video :गृह क्लेश से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बेटी को भी खिलाया जहरीला पदार्थ, माैत